बंद करे

बावनगजा

दिशा
श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

बावनगजा (चुलगिरी) एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थ केंद्र है। यह जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूरी पर है। वहाँ पहाड़ी पर 15 वीं सदी के 11 मंदिर हैं साथ ही भगवान आदिनाथ की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है। ऐसा कहा जाता हैं कि जैन संत कुंभकर्ण और इंद्रजित नें इस स्थान से ही निर्वान पाया था ।

फोटो गैलरी

  • 11 मे से एक मंदिर, बावनगजा
  • बावनगजा का मंदिर, बड़वानी
  • श्री आदिनाथ जी की मूर्ति, बावनगजा

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग

देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर से लगभग 150 किमी दूर है।

रेल मार्ग

इंदौर रेलवे स्टेशन से लगभग 150 किलोमीटर और खंडवा रेलवे स्टेशन से 180 किलोमीटर दूर है।

सड़क मार्ग

इंदौर से लगभग 150 किलोमीटर, खंडवा से 180 किलोमीटर, सेंधवा से 70 किलोमीटर और खरगोन से 90 किलोमीटर दूर है।