बावनगजा
DirectionCategory ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
बावनगजा (चुलगिरी) एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थ केंद्र है। यह जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूरी पर है। वहाँ पहाड़ी पर 15 वीं सदी के 11 मंदिर हैं साथ ही भगवान आदिनाथ की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है। ऐसा कहा जाता हैं कि जैन संत कुंभकर्ण और इंद्रजित नें इस स्थान से ही निर्वान पाया था ।
Photo Gallery
How to Reach:
By Air
देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर से लगभग 150 किमी दूर है।
By Train
इंदौर रेलवे स्टेशन से लगभग 150 किलोमीटर और खंडवा रेलवे स्टेशन से 180 किलोमीटर दूर है।
By Road
इंदौर से लगभग 150 किलोमीटर, खंडवा से 180 किलोमीटर, सेंधवा से 70 किलोमीटर और खरगोन से 90 किलोमीटर दूर है।