रोजगार पंजीयन
आज रोजगार के कई अवसर उपलब्ध है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करने के लिए कई प्रशिक्षित एवं हुनरमंद मानव सम्पदा भी उपलब्ध है। अतः रोजगार विभाग द्वारा इन दोनों को जोड़ने की एक कड़ी के रूप मे कार्य किया जाता है। रोजगार हेतु ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है।
पर जाएँ: http://mprojgar.gov.in/
जिला रोजगार कार्यालय
जिला रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, बड़वानी (म.प्र.)
स्थान : जिला रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, बड़वानी | शहर : बड़वानी | पिन कोड : 451551
ईमेल : deobdwni[at]gmail[dot]com